जिले सहित मध्य प्रदेश से 1 अक्टूबर को मानसून की विदाई मानी जाती है। इसकी शुरुआत Rajasthan की तरफ से हो चुकी है। प्रदेश में अभी चार से पांच दिन Monsoon की विदाई में लगेंगे। हालांकि, एक सिस्टम बनने से रविवार शाम इंदौर सहित आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, लौटते सिस्टम के सक्रिय होने से यह स्थिति बनी है। सोमवार-मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। लगातार चार दिनों तक पानी नहीं बरसा तो मानसून की विदाई घोषित की जा सकेगी।
मौसम विभाग ने बताया, एक सिस्टम गुजरात व उत्तर-पश्चिम Madhya Pradesh में बना हुआ है। जिसके कारण इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में वर्षा दर्ज हो रही है। आने वाले दिनों में इसकी गतिविधियों में कमी होगी।
अब तक 35 इंच बारिश
जिले की औसत बारिश बारिश 37.48 इंच है। 1 जून से 29 सितंबर तक जिले में 35 इंच बारिश हो चुकी है। अब सिर्फ दो से ढाई इंच बारिश का इंतजार है।