
गोरखपुर डबल मर्डर मामले में पुलिस कोटेदार के परिवार का मोबाइल ले गई। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है। तहसील प्रशासन भी सक्रिय है, जमीन की नाप-जोख की है।
गोरखपुर के चौरीचौरा डबल मर्डर केस में मंगलवार को कोटेदार के बेटे संजय उर्फ शैलेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया। अब पुलिस उसके परिवार में पत्नी, बहन और मां का मोबाइल भी साथ ले गई है। संजय के मोबाइल में भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। अब परिवार के मोबाइल व कॉल डिटेल की पुलिस जांच कर रही है।
उधर, बुधवार को कोटेदार के घर उपजिलाधिकारी चौरीचौरा रोहित मौर्या के निर्देश पर नायब तहसीलदार संजय सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पहुंचकर आवास व खाली जमीन की नाप-जोख की। जांच में पता चला कि संजय के मकान के सामने 20 एयर भूमि नवीन परती खाते की भूमि सरकारी है। राजस्व टीम ने उस भूमि का चिह्नांकन किया।
कुछ हिस्से पर परिवार ने किया है अतिक्रमण
राजस्व टीम के मुताबिक, भूमि के कुछ हिस्से पर इस परिवार ने अतिक्रमण कर रखा है और शेष का सहन के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। नायब तहसीलदार संजय सिंह ने कोटेदार के परिवार के लोगों से कहा कि नवीन परती की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें, वरना विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान घर पर केवल संजय की मां और बहन मौजूद थीं। संजय की पत्नी कहीं बाहर निकली थीं। वहीं कोटेदार पिता सरजू और भाई सुरेंद्र हत्या का आरोप लगने के बाद से ही घर से भागे हुए हैं।
मां और बहन को बचाने के लिए चिल्लाती रही खुशबू
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार देर रात पूनम (45) और उसकी बेटी अनुष्का (13) की गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय बगल के कमरे में बड़ी बेटी खुशबू मौजूद थी। खुशबू के मुताबिक, उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। अंदर से वह मां और बहन को बचाने के लिए चिल्ला रही थी। इसके बाद बुआ और पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस आई फिर दरवाजे की कुंडी को खोलकर उसे बाहर निकाला था। खुशबू की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में संजय उर्फ शैलेंद्र, उसके पिता कोटेदार सरजू, भाई सुरेंद्र और दो अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया।
किसने जलाया कपूर, गांव में होती रही चर्चा
शिवपुर चकदहा गांव में बुधवार को दिनभर गांव के मंदिर पर कपूर जलाने की चर्चा होती रही। ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटी का अंतिम संस्कार रविवार को हुआ था। उसी रात में गांव के बाहर घेवा देवी स्थान पर दो किलो कपूर जलाया गया है। यह चर्चा होने के बाद पुलिस भी अब कपूर जलाने वाले अज्ञात की तलाश में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका हत्या से भी तार जुड़ा हो सकता है।
पूनम के घर के आसपास पुलिस ने की छानबीन
गांव में पुलिस टीम ने बुधवार को भी पूनम के घर के आसपास छानबीन की। घर के पीछे से खेत के रास्ते कुछ दूर जाकर पुलिस टीम काफी देर तक रुकी रही। वहीं दो जातियों का मामला होने की वजह से बुधवार को भी गांव में पीएसी तैनात रही।
परिवार से मिले बसपा नेता
डबल मर्डर की घटना को संज्ञान में लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बुधवार को गांव पहुंचकर बसपा के जिला प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि बसपा साथ खड़ी है। इसके बाद बसपा के नेताओं ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी व परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बसपा नेता वीरेंद्र पांडेय ने सीओ अनुराग सिंह से बात की और परिवार को सुरक्षा, एक महिला को कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने की मांग की। वहीं पीड़ित परिवार से बुधवार को आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साहनी के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को सौंपी जाएगी।
खुशबू ने आत्महत्या की दी चेतावनी
पूनम की बेटी मुख्य गवाह खुशबू ने चेतावनी दी कि अगर मां और बहन के हत्यारों को सजा नहीं मिली तो भाई के साथ वह चौरीचौरा थाना गेट के पास पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेगी। उसने कहा कि हर हाल में न्याय चाहिए। उसने मांग की कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाएं ।
आरोपी की मां ने सीबीआई जांच की मांग
हत्या के मुख्य आरोपी संजय की मां बासमती देवी ने कहा कि कोटे के विवाद को लेकर उनके परिवार को फंसाया जा रहा है। बेटा निर्दोष है। मामले की सीबीआई जांच हो। हम लोगों की बातों को कोई सुन नहीं रहा है।
कोटेदार का लाइसेंस निलंबित
मां-बेटी की हत्या के मामले में आरोपी शिवपुर चकदहा के कोटेदार संजय की दुकान का लाइसेंस बुधवार को निलंबित कर दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मणपुर के सुमित की दुकान से कोटा संबद्ध कर दिया है। अब शिवपुर चकदहा के कोटे की दुकान से राशन पाने वाले लाभार्थियों को लक्ष्मणपुर से राशन मिलेगा।