
गौतम अदाणी ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में शामिल होने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी आज (21 जनवरी) को महाकुंभ में हिस्सा लेंगे. वह उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पहुंच गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में आने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी ने कुंभ स्थल पर अलग-अलग जगहों पर जाकर पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी और उनका परिवार भी कुंभ नगरी पहुंचे हैं. अदाणी परिवार ने त्रिवेणी संगम के दूसरे तट पर जाकर स्नान और पूजा की. इसके बाद उनका बड़े हनुमान जी के दर्शन का कार्यक्रम है. गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में शामिल हुए. इसके अलावा वह गीता प्रेस के शिविर भी जाएंगे जो अदाणी ग्रुप के सहयोग से महाकुंभ में 1 करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है.
अदाणी ग्रुप की महाकुंभ में हिस्सेदारी – भंडारा और आरती संग्रह
अदाणी ग्रुप महाकुंभ में इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा एक करोड़ श्रद्धालुओं के लिए आरती संग्रह के वितरण का लक्ष्य भी रखा गया है. यह विशेष भंडारा महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने की अदाणी समूह की पहल है.
अदाणी ग्रुप की ‘महाप्रसाद सेवा’
दूसरी तरफ, प्रतिदिन इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी ग्रुप एक लाख श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी कर रहा है. इस पहल की श्रद्धालु काफी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दे रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की मदद के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं.
अदाणी समूह की पहल महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए न केवल मददगार बनी है, उनकी आध्यात्मिक यात्रा को भी बेहद खास बना रही है. महाकुंभ में अदाणी समूह की सहभागिता समाज सेवा और धर्म के प्रति समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है, जो श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही है.