
फाजिल्का। पीसीएमसी डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसको लेकर ओपीडी सुबह 8 बजे से ही बंद है। मरीज पर्ची काउंटर के बाहर इंतजार करने को मजबूर, इसके अलावा कई दूर दराज गांवों से आए मरीज वापस लौट रहे, अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चल रही, इसके अलावा दवाई काउंटर भी बंद पड़ा हुआ।
सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा देने की मांग
बता दें कि पिछले दिनों कालकत्ता में एक महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद से ही सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की मांग लगातार तेजी होती जा रही है। इसको लेकर हाल ही में पीसीएमएसए द्वारा भी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा देने की मांग उठाई गई थी, लेकिन अभी तक वह मांग पूरी नहीं हुई। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर पीसीएमएसए द्वारा बड़ा संघर्ष करते हुए नौ सितंबर से हड़ताल रखने का फैसला लिया, जिसके तहत सिविल सर्जन कार्यालयों में ज्ञापन भी सौंपे गए।



