फसल बीमा योजना में 500 करोड़ का घोटाला हुआ? MP के सवाल पर कृषि मंत्री ने दिया ये जवाब

संसद के बजट सत्र में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी. महाकुंभ में भगदड़ को लेकर आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार को घेरा था. लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर ओवेसी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वह लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन ये बिल देशहित में है. वक्फ बोर्ड का अवैध कब्जा रुकेगा, वक्फ बोर्ड से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.

 जैविक खेती को लेकर सवाल पर क्या बोले शिवराज?

ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश गणपति महाके ने कृषि मंत्री से पूछा कि जैविक खेती के लिए आकर्षित करने के लिए किसानों को एमएसपी से 20 फीसदी से अधिक समर्थन मूल्य देने पर विचार कर रही है क्या? इस पर कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि अगर जैविक खेती सभी विधियों का समग्र रूप से पालन करते हुए की जाए तो उत्पादन में कोई कमी नहीं आती है. आईसीआर की रिसर्च में पाया गया है.

Parliament Budget Session Live: PM मोदी के महाकुंभ स्नान को लेकर MP अरुण गोविल ने क्या कहा?

पीएम मोदी के महाकुंभ में स्नान पर मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि महाकुंभ में पीएम मोदी के स्नान को चुनाव से जोड़ देना बहुत ही गलत और गैर जिम्मेदाराना है. देश के लिए इतना कुछ किया है, उनकी अपनी सोच और कमिटमेंट है सनातन के प्रति, इसलिए वो वहां जा रहे हैं.

Parliament Budget Session Live: महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना में घोटाला हुआ है क्या?- सुप्रिया सुले ने पूछा

एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय कृषि मंत्री से पूछा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने कहा है कि 500 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, उसके बाद बीजेपी के एक विधायक ने करेक्ट किया है, वो 500 करोड़ नहीं 5000 करोड़ का करप्शन है. इसके बारे में आपको जानकारी है या नहीं.
इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि मुझे मैडम की ओर से ही जानकारी मिल रही है. कभी 500 कभी 5000 करोड़. ऐसे जुमलों से चीजें नहीं चलतीं, लेकिन मैं सदन के माध्यम से किसानों से कहना चाहता हूं कि कहीं गड़बड़ी हुई और प्रमाणित हुई तो गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button