
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा का दौरा बेहद ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री हरियाणा को विकास के पथ पर लेकर जाने वाली कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर गए। यह बात विधायक राजेश जून ने बहादुरगढ़ से समर्थकों के साथ हिसार में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में रवाना होते हुए कही। विधायक राजेश जून ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिसार में हरियाणा के पहले महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि हरियाणा आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में जोरदार स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। विधायक जून ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी हरियाणा की पावन भूमि से कई राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं जिनका प्रदेश व देश की जनता को लाभ मिल रहा है।