प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे CM सैनी, हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा

हरियाणा में कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में हरियाणा में बीजेपी पूरा दमखम लगाए हुए है और छोटी सरकार बनाने का भी प्रयास कर रही है। वहीँ कांग्रेस भी कोई मौका ना छोड़ते हुए हरियाणा में बीजेपी पर निशाना साधे हुए है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली दौरे पर हैं। इससे पहले CM सैनी हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे। जिसके चलते CM सैनी ने कई जनसभाएं की और रोड शो भी किए।

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे CM सैनी

जी हाँ निकाय चुनाव को तैयारियों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। जी हाँ CM सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की। वहीँ इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी आज मुलाकात की है।

धर्मेंद्र प्रधान से भी की मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात की। वहीँ इस मुलाकात का मकसद कई अहम मुद्दों पर चर्चा करना है। वहीँ इस मुलाकात के दौरान संगठन व सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा हुई।

For example, beautiful, sparkling and breathtaking pieces of glass art, seen in glass-made decorative balls and little figures for a Christmas tree, are incredibly tender and easily breakable. These programmers then periodically merge their changes with the master copy, the "repository" that remains the canonical version of the project. The child who was successfully resuscitated after a choking incident weeks after the surgery may have had a worse outcome if it had been in a spica cast. The first anime series was licensed by Geneon Entertainment in English, but the license expired in.

Related Articles

Back to top button