पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की छापेमारी, जयपुर में चल रहा सर्च ऑपरेशन

राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyavas) के जयपुर में सिविल लाइन्स स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED Raid) जारी है. ईडी की टीम इस वक्त कांग्रेस नेता के घर में मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं. इस रेड के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन राजस्थान की राजधानी में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. कांग्रेस के नेताओं की अगल-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है

कांग्रेस समर्थक हुए रवाना

जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास इस मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं. ईडी रेड की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थक उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं

चिट फंड मामले में कार्रवाई- सूत्र 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई चिट फंड मामले में की है. यह पचास हज़ार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है. इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी मिल ED का सम्मन मिल चुका है और घर पर रेड जारी है

ED रेड पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘आज वे यहां तलाशी और छापेमारी करने आए हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. मैं उनके साथ सहयोग करने जा रहा हूं. ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा. मेरा मानना ​​है कि भाजपा को ईडी का इस्तेमाल कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरता. मुझे ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया. ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की’

Related Articles

Back to top button