
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत कई विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही. मुख्यमंत्री ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के समीप हेलीपैड पर आगमन के साथ ही अपने दौरे की शुरुआत की, जहां केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
मुख्यमंत्री शर्मा ने ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिव्यांगजनों और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए जनसहयोग से निर्मित लिफ्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण वशिष्ठ ने उन्हें ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मंत्री सुरेश सिंह रावत और ओमप्रकाश भड़ाना के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण और जन सहयोग को अभियान की आत्मा बताते हुए कहा, ‘जल है तो कल है, बिना जन भागीदारी कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता’ उन्होंने पुष्कर के भौगोलिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यही वह स्थान है जहां लूनी नदी का उद्गम होता है, जो अरब सागर तक जाती है. उन्होंने पुष्करवासियों को सौभाग्यशाली बताया और तीर्थ गुरु पुष्कर के समग्र विकास का संकल्प दोहराया
मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलोक कॉरिडोर योजना की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम चरण में 127 करोड़ रुपये की लागत से घाटों का जीर्णोद्धार, सावित्री मंदिर से ब्रह्मा मंदिर तक और ब्रह्म चौक से वाराह घाट तक कॉरिडोर पथ का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही, पुष्कर में वेडिंग टूरिज्म के बढ़ते रुझान को देखते हुए पर्यटन संरचना के विकास की दिशा में नए कदम उठाने की बात कही
पुष्कर मेला मैदान में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सरोवर की सफाई, जल स्रोतों की शुद्धता, अवैध होटलों पर कार्रवाई, और जलीय जीवों की सुरक्षा हेतु 24 घंटे ऑक्सीजन प्लांट संचालन जैसी मांगें रखी
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और तीर्थ पुरोहित ओमप्रकाश पाराशर ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरोवर के डूब क्षेत्र में अवैध होटलों का निर्माण हुआ, जिनकी गंदगी सरोवर में पहुंच रही है. उन्होंने केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश रावत पर आरोप लगाते हुए मांग की कि यह 100 करोड़ से अधिक का घोटाला है, जिसकी जांच ईडी और सीबीआई से कराई जाए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना कर तीर्थ के धार्मिक महत्व को नमन किया और उसके बाद जवाजा के लिए रवाना हो गए