पठानकोट के गांव अखवाड़ा में मिले हेरोइन के दो पैकेट

गांव के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले यहां एक हेरोइन का पैकेट मिला था, उसी के साथ वाली जगह पर ही यह दो नए पैकेट मिले है। इन पैकेटों में भी बड़ी मात्रा में हेरोइन होने की आशंका है। पिछले 15 दिनों में दो बार ड्रोन और तीन बार हेरोइन की खेप बरामद हो चुकी है।

भारत-पाक सीमा से सटे पठानकोट के हलका भोआ में स्थित गांव अखवाड़ा में तीसरे दिन भी हेरोइन के दो पैकेट मिले है। तस्करी वाली जगह सीमा से मात्र तीन किलोमीटर दूर है। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद कर लिया है।

गांव के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले यहां एक हेरोइन का पैकेट मिला था, उसी के साथ वाली जगह पर ही यह दो नए पैकेट मिले है। इन पैकेटों में भी बड़ी मात्रा में हेरोइन होने की आशंका है। पिछले 15 दिनों में दो बार ड्रोन और तीन बार हेरोइन की खेप बरामद हो चुकी है। थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस और सेना समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button