Farmers Protest: पंजाब में किसानों के समूहों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको का आह्वान किया. जिस वजह से कई रेलगाड़ियों को रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
Punjab News: पंजाब में किसानों ने 2021 की लखीमपुरी खीरी की घटना समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो घंटे का ‘रेल रोको’ का आह्वान गुरुवार को किया था जिस वजह से पंजाब में कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. प्रदर्शन का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने किया था. इसकी शुरुआत दोपहर 12.30 बजे राज्य के 33 स्थानों पर हुई.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजपुर डिविजन के रेल अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन के कारण 17 ट्रेनें बाधित हुईं थीं. लेकिन किसी भी ट्रेन को रद्द या डायवर्ट नहीं किया गया. ट्रेनों को उस स्टेशन पर रोका गया जहां यात्री भोजन और अन्य सुविधाएं आसानी से पा सकते थे.
इन ट्रेनों की आवाजाही हुई प्रभावित
लुधियाना-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना एक्प्रेस, सूर्य नगर एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, जामनगर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और जम्मू तवी- अहमदाबाद एक्सप्रेस को हॉल्ट किया गया था.
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
प्रदर्शनकारी किसान फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी, ऋण माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने और लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. अमृतसर में किसान मानावाला रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और अमृतसर के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.
होशियारपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए किसान
होशियारपुर में भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के कार्यकर्ता होशियारपुर-जालंधर रेलवे ट्रैक पर मंडियाला गांव में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जिस वजह से होशियारपुर से जालंधर जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन को नसराला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. वहीं, किसान मजदूर हितकारी सभा के कई सदस्यों ने जालंधर में अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन तक मार्च किया. उन्होंने जालंधर-जम्मू रेल सेक्शन पर धरना दिया. इससे पठानकोट जाने वाली मालगाड़ी को मुकेरियां रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.