पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। ज्यादातर इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 18 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक आज जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, एस.ए.एस. नगर और मालेरकोटला में कोहरा छाने की संभावना है।
17 नवंबर तक कोहरे का असर
प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट के साथ ही दिन का तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यह बदलाव जारी रहेगा. वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ में 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा। दूसरी ओर, एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना है, जिससे पंजाब में तापमान में और गिरावट आएगी।
हालांकि राज्य में स्मॉग का कहर भी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हर साल सर्दियों में पंजाब में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। यह धुआं कृषि अवशेष जलाने, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण बढ़ता है। ठंडे और शुष्क मौसम में हवा का बहाव रुक जाने से प्रदूषण धरातल पर ही जमा हो जाता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वहीं वाहन चालकों को भी इसकी वजह से खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।