पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान आज

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चार विधायक जीतकर सांसद बन चुके हैं। अब बरनाला, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में उपचुनाव होने हैं। संभावना है कि आज चुनाव आयोग इसका एलान कर देगा।

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव का एलान हो सकता है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। उम्मीद है कि आज ही पंजाब के उपचुनाव का भी एलान कर दिया जाएगा।

पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव होने हैं। यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से, गिद्दड़बाहा के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से, चब्बेवाल के राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं।

There were no riots or demonstrations of any sort arising from the Budget and to say or imply that there were is highly misleading and factually incorrect. Coated in a crispy tempura, served with a portion of fries or onion rings and a drink of your choice. They had to get a wheelchair since the lift could not take the stretcher. The ammo I train with is often a lot "cooler" than what I carry with. The extent to which their lyrics are explicitly Christian varies between bands.

Related Articles

Back to top button