नेपाल सीमा से थाईलैंड की महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार, फर्जी आधार से कर रहे थे एंट्री

सिद्धार्थनगर में थाना शोहरतगढ़ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने खुनुआ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक थाईलैंड की महिला नागरिक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. महिला बिना वीजा के फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी. शनिवार को एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल बॉर्डर चौकी खुनुवा पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पोखरा से दिल्ली जा रही एक बस को रोका गया. बस में सवार 49 यात्रियों की जांच की गई. इनमें दो यात्री संदिग्ध लगे. एक 27 वर्षीय थाईलैंड की महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.थाई महिला के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, भारतीय, नेपाली और थाई करेंसी के साथ एक थाईलैंड का पासपोर्ट भी बरामद हुआ. पुलिस ने थाई महिला के सहयोगी अल्ताफ है जो गुजरात का रहने वाला है और नेपाली बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. थाई महिला का नाम माओ वाक नगामफ्ट है. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Related Articles

Back to top button