
पीएम मोदी ने आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल चिनाब नदी पर बना है और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है.
पहलगाम हमले के बाद पहली बार आज (शुक्रवार, 6 जून 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में हैं. यहां उन्होंने रियासी जिले में बने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी तिरंगा लहराते नजर आए. यह चीन और पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश था, जो बार-बार भारत की सीमाओं और संप्रभुता को चुनौती देते हैं.