दिल्ली में 27 साल बाद खिला ‘कमल’, हरियाणा के 8 नेताओं में से कौन हारा कौन जीता?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा के 8 नेताओं ने चुनाव लड़ा, जिसमें से तीन नेताओं को जीत मिली. सिरसा के मनजिंदर सिंह सिरसा और जींद के पवन शर्मा ने जीत हासिल की.

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 27 साल बाद सत्ता में वापसी की. वहीं, हरियाणा से जुड़े 8 उम्मीदवार दिल्ली में चुनावी मैदान में थे, लेकिन इनमें से केवल 3 नेता ही जीत दर्ज कर पाए. 5 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा, जिनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सिरसा के मनजिंदर सिंह सिरसा और जींद के पवन शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान ने दिल्ली छावनी सीट पर जीत दर्ज की.

हिसार के रहने वाले केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे

अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार जिले के सिवानी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन BJP के प्रवेश साहिब शर्मा ने उन्हें हरा दिया. प्रवेश शर्मा को 30,088 वोट मिले, जबकि केजरीवाल 25,999 वोट ही हासिल कर सके. यह हार AAP के लिए बड़ा झटका रही, क्योंकि केजरीवाल न केवल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, बल्कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करने वाले हरियाणा के नेता

  1. राजौरी गार्डन सीट से सिरसा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने BJP के टिकट पर जीत दर्ज की. उन्हें 64,132 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला 45,942 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
  2. उत्तम नगर सीट से जींद के पवन शर्मा ने BJP के टिकट पर जीत हासिल की. उन्होंने 1,03,613 वोट प्राप्त किए, जबकि AAP की पॉश बालियान 88,217 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
  3. AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान (झज्जर) ने दिल्ली छावनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 22,191 वोट पाकर जीत दर्ज की. BJP के भुवन तंवर 20,162 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

दिल्ली चुनाव में हरियाणा के हारने वाले नेता

  • अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार जिले के सिवानी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन BJP के प्रवेश साहिब शर्मा ने उन्हें हरा दिया.
  • झज्जर की राखी बिरला (AAP) मादीपुर सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं. उन्हें 41,120 वोट मिले, जबकि BJP के कैलाश गंगवाल ने जीत दर्ज की.
  • महेंद्र गोयल (AAP) रिठाला सीट से हार गए. उन्हें 74,755 वोट मिले, जबकि BJP के कुलवंत राणा जीते.
  • हिसार के दीपक सिंगला (AAP) विश्वास नगर सीट से लड़े, लेकिन 47,109 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
  • हरियाणा के फरीदाबाद से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को कांग्रेस ने बदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें सिर्फ 3,145 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. इस सीट से AAP के राम सिंह ने जीत दर्ज की.

दिल्ली चुनाव नतीजों से क्या संकेत मिलते हैं?

दिल्ली चुनाव के नतीजे यह दिखाते हैं कि BJP ने अपनी रणनीति से 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जबकि AAP को करारी हार झेलनी पड़ी. हरियाणा से जुड़े उम्मीदवारों की बात करें तो यहां भी BJP का प्रदर्शन बेहतर रहा. वहीं, अरविंद केजरीवाल की हार से AAP को बड़ा झटका लगा है. अब सवाल यह है कि दिल्ली में सरकार बनाने के बाद BJP की प्राथमिकताएं क्या होंगी और AAP इस हार के बाद अपनी रणनीति में क्या बदलाव करेगी.

Related Articles

Back to top button