दिल्ली में अब इन लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज, रेखा गुप्ता सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आयुष्मान वय वंदना योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया.  दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सोमवार (28 अप्रैल) को ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की. इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ वितरित किया.

वय वंदना योजना क्या है?

इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये की चिकित्सा सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा जिससे कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा.

‘वय वंदना योजना’ के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को एक विशिष्ट स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड में उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और आपातकालीन सेवा का विवरण होगा. इस योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए सभी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह से निःशुल्क किए जाएंगे.

सीएम ने क्या कहा?

सीएम ने कहा कि आज दिल्ली के बुज़ुर्गों को नया जीवन मिला. अब न कोई चिंता, न इलाज की लाचारी. आयुष्मान वय वंदना कार्ड के साथ सम्मान और स्वास्थ्य दोनों साथ. बुजुर्ग अब बोझ नहीं, देश का गौरव है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अब, केंद्र और दिल्ली सरकारें मिलकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही हैं.” उन्होंने कहा, ”अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें. आज ही ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्राप्त करें.’’

If so, do you phone someone to reserve a place or do you just turn up and hope there is space available? They have an impact on a particular stat and you can gain more of one stat by fighting certain types of pokemon. Review of inter-drug differences using proportional impairment ratios. Even those portraits that are not overtly allegorical may be full of meaning to a discerning eye. A opportunity to purchase a holiday lodge on the picturesque Ogwen Bank Holiday Park.

Related Articles

Back to top button