दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर में एक यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण राष्ट्रपति को सौंपेंगे. इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन 30 जून को प्रस्तावित है. सीएम योगी हिंडन एअरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे

सीएम योगी के दौरे को लेकर उनके कार्यालय से शेड्यूल जारी किया गया है

सीएम योगी के दौरे के पूरा शेड्यूल

  • यात्रा का समय: सीएम योगी आज दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर से रवाना होंगे
  • हिंडन एयरपोर्ट: हिंडन एयरपोर्ट उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे
  • दिल्ली आगमन: दोपहर 2:45 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे और उत्तर प्रदेश सदन में रुकेंगे
  • राष्ट्रपति से मुलाकात: दिल्ली में सीएम योगी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें वे गोरखपुर की यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण देंगे

गोरखपुर यूनिवर्सिटी पूर्वांचल को विशेष लाभ

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस यूनिवर्सिटी के शुरू होने से पूर्वांचल क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. 30 जून को होने वाले उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की पूरी संभावना है, खुद सीएम योगी स्वयं राष्ट्रपति को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसलिए समझा जा सकता है कि ये प्रोजेक्ट खुद सीएम योगी के लिए कितना विशेष है

यहां बता दें कि गोरखपुर में उत्तर भारत की पहली फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बन रही है, जिसकी लागत 621 करोड़ रुपए होगी. सीएम योगी ने इसकी घोषणा की थी. एक तरीके से ये यूनिवर्सिटी सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये यूनिवर्सिटी अब गोरखपुर की पांचवीं यूनिवर्सिटी होगी. सीएम योगी ने 6 सितंबर 2024 को कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर यूनिवर्सिटी की घोषणा की थी

Related Articles

Back to top button