दिल्ली देहात के मतदाताओं ने पलटा पूरा चुनावी खेल! इस रणनीति के चलते BJP ने किया क्लीन स्वीप

दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए पालम 360 का प्रदर्शन अहम रहा. पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘ AAP ने दिल्ली देहात को अनदेखा किया.”

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल के वनवास के बाद सत्ता में वापसी की है. वैसे तो बीजेपी की इस जीत में कई फैक्टर्स हैं लेकिन उसमें भी पालम-360 की चर्चा सुर्खियों में है. पालम-360 यानी दिल्ली देहात की 28 सीटों पर बीजेपी की जीत ने अहम भूमिका निभाई. चुनाव से पहले, पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ने इस जीत की नींव रखी.

पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने एक फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली देहात की समस्याओं को लेकर चर्चा की थी. शाह ने समाधान का भरोसा दिया, जिसके बाद पालम-360 ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था.  इस समर्थन का सीधा असर दिल्ली देहात की 28 सीटों पर दिखा, जहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिल्ली में अपनी जीत का परचम लहरा दिया.

सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘AAP ने किया दिल्ली देहात को अनदेखा’

पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली देहात के लोगों को बार-बार आश्वासन दिया, लेकिन समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से गांव के मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान किया.

‘अमित शाह ने दिया दिल्ली देहात के समग्र विकास का भरोसा’

प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हमने 1 फरवरी को दिल्ली के गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बात रखी और उन्होंने दिल्ली देहात की सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. फिर इसके अगले दिन ही हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए पूरी ताकत से बीजेपी को समर्थन देने का फैसला पालम 360 की ओर से सुनाया.

उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजा को देखकर हमें प्रसन्नता है कि हमारे गांव देहात के लोगों ने एकजुट होकर पालम 360 के इस फैसले को सफल बनाते हुए दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की 28 के 28 सीटों पर बीजेपी को जिताया और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली भी देश के साथ विकास के पथ पर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी और सभी समस्याओं के समाधान के साथ दिल्ली देहात के सारे विकास का पहिया भी अब तेजी से गति पकड़ेगा.

Related Articles

Back to top button