दिल्ली चुनाव: प्रचार के बीच भाजपा ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक, इन खास मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच भाजपा ने सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। आइए जानते हैं कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव मैदान में प्रचार के लिए कूद पड़े हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में हो रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रहा है। इस चुनाव के लिए प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा ने अपने सभी चुनाव उम्मीदवारों को बुलाया है। आइए जानते हैं इस बैठक का कारण।

कौन-कौन रहेगा बैठक में?

सोमवार को दिल्ली भाजपा के कार्यालय में बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी विजयंत पांडा भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

क्या होगा बैठक में?

सूत्रों की ओर से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में हो रही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की स्ट्रैटेजी पर चर्चा का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही भाजपा के नेता उम्मीदवारों के साथ विधानसभा चुनाव में जीत की स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा कर सकते हैं।

दिल्ली में कब हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी 2025 की तारीख को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 8 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। 


Related Articles

Back to top button