BJP Candidates Second List: बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की आज फिर बैठक होगी. बैठक में करीब 1 दर्ज सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी. उसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है.
Delhi BJP Candidates Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज (11 जनवरी) को जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को टिकट मिल सकता है.
बीजेपी की दूसरी सूची में संभावित नाम
मोती नगर से हरीश खुराना
लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा (विधायक)
नरेला से राज करण खत्री
राजेंद्र नगर से उमंग बजाज
पूनम भारद्वाज, वजीरपुर
गजेद्र दलाल, मुंडका
मटियाला से संदीप सहरावत
नरेला से राजकरण खत्री