जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं

सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं। इस पर ओम बिरला ने जवाब दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एक टिप्पणी के जवाब में कहा कि वह मछली नहीं खाते और शाकाहारी हैं। सदन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए रूड़ी ने कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं।

एक दशक में 100% बढ़ गई मछली की पैदावार’

भाजपा सांसद ने आगे कहा, ‘‘अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नही।’’ इस पर बिरला ने कहा, ‘‘मैं नहीं खाता। मैं शाकाहारी हूं।’’ रूड़ी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले एक दशक में मछली की पैदावार 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।

TMC सांसद क्या बोले?

इसी विषय पर एक पूरक प्रश्न पूछते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह मंत्री नहीं थे, तो वे पूछते थे कि उन्हें हिल्सा (मछली की एक किस्म) कब खिलाई जाएगी। अध्यक्ष बिरला ने बनर्जी से प्रश्न पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

By confirming this purchase you gain access to this digital book for 1 year a hard copy is not included via Blinklearning's platform. For more information on voting rights for deployed Air National Guardsmen, click the link below. Based on the novel of the same name by Warren Adlerthe film is about a police officer and a Congresswoman who discover that their spouses were having an affair prior to being killed in an air disaster. Throughout the s and s, Peru suffered from an internal conflict. Thereafter the person returns to normal activities and is advised to use a night splint for up to 20 weeks.

Related Articles

Back to top button