गुरुग्राम (Gurugram) में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई. मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसे चौथी मंजिल से धक्का दिया गया है. पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-5 इलाके में एक महिला की कथित तौर पर छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और ससुराल वालों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. एजेंसी के अनुसार, मृतक महिला के भाई तरेश विजयरन ने शिकायत में कहा कि 30 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन ऋतु छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई. तरेश का आरोप है कि ऋतु के ससुराल में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. तरेश का कहना है कि पिछले सोमवार को बहन ऋतु ने फोन पर रोते हुए बताया था कि उसका पति रोहित, सास कांता और ससुर राजबीर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं