केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? CM भगवंत मान ने कर दिया सब क्लियर

दिल्ली चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली, जिससे बाद कयास लगाए जाने लगे कि अब पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab New CM) में बदलाव हो सकता है। विपक्ष के नेताओं ने तो ये तक कह दिया कि अब अरविंद केजरीवाल पंजाब की ओर रुख करेंगे।

इन्हीं कयासों पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की विरोधी पार्टियों की ओर से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे आज जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं जबकि आज मेरा जन्मदिन नहीं है। ऐसी अफवाहों से लोगों को बचना चाहिए। भगवंत मान ने यह बात सरदूलगढ़ में तहसील कॉप्लेक्स का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से कही।

अरविंद केजरीवाल के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने कभी गुजरात जाना होता है तो कभी पंजाब, तो कभी और किसी और राज्य में। उनके पास पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का समय नहीं है।

संगरूर में कॉम्पलेक्स और अस्पताल का किया दौरा

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सरदूलगढ़ के अलावा संगरूर के चीमा में नए बने सब-तहसील कॉम्प्लेक्स और अस्पताल का भी दौरा किया। भविष्य में अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर कोई विमान नहीं आएगा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि अब अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को जो भी विमान लेकर आएगा वह पंजाब में लैंड नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले जो तीन विमान अमृतसर में लैंड करवाए गए थे, इसका हमने कड़ा विरोध किया था। हमें अब पूरी उम्मीद है कि अब ऐसा नहीं होगा।

इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार हाल ही में अमेरिका से निर्वासित किए गए पंजाबियों को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पुनर्वास के मौके प्रदान करेगी ताकि वे पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।

5 करोड़ रुपये की लागत से बन  रहा परिसर

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को अपने पैतृक इलाके चीमा में पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अचानक दौरा किया व करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए तहसील परिसर में पहुंचे। इस उपरांत चीमा के निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा किया।

इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निहारिका गोयल से बातचीत की। उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे ग्रामीण अस्पताल भवन पर चल रहे कार्य की जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चीमा संत बाबा अतर सिंह की जन्मस्थली है, में उनकी याद में हर वर्ष 15, 16, 17 मार्च को विशाल मेला लगता है।

इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर संगरूर को निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह उनका अपना क्षेत्र है व उनका अपना गांव सतोज यहां से मात्र 5 किलोमीटर दूर है। 

Related Articles

Back to top button