
कांग्रेस विधायक विनोश फोगाट ने कहा कि किसान केवल हमारी कृषि व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि देश की रीढ़ हैं. उन्हें वो सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए, जिसके वो हकदार हैं.
पूर्व भारतीय महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनोश फोगाट ने किसानों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि यह सच में दुखद है कि किसान आज अपने ही देश में संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर, उनकी मेहनत से उगाई गई फसल की पराली का धुआं दिल्ली तक पहुंचता है, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. मगर मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसान, उनकी बर्बादी, उनका दर्द और उनकी मेहनत का हक सेटेलाइट से भी नहीं दिखता है.
विनोश फोगाट ने आगे लिखा, “क्यों हमारे देश का अन्नदाता हर कदम पर उपेक्षित महसूस करता है? यह विडंबना है कि एक तरफ MSP जारी थी, जारी है और जारी रहेगी प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री दर्जनों बार ये दावे कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर मंडियों की हालत और किसानों की आवाज को अनदेखा किया जा रहा है. क्यों किसानों के उत्पाद पर MSP दिलाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही?”
देश की रीढ़ हैं किसान- विनोश फोगाट
कांग्रेस विधायक ने कहा कि किसान केवल हमारी कृषि व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि देश की रीढ़ हैं. उन्हें वो सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए, जिसके वो हकदार हैं.
जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर हासिल की थी जीत
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की थी. विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया.
जुलाना सीट से जीत दर्ज करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि यह लोगों का प्रेम था. उन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी और उसे जीता भी. लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे अगले पांच साल कायम रखूंगी. यह हर उस महिला की लड़ाई है, जिसने अकेले दम पर लड़ी है.
Ranking systems have been known for most of military history to be advantageous for military operations, in particular with regards to logistics, command, and coordination as time went on and military operations became larger and more complex, military ranks increased and ranking systems themselves became more complex. Salut, after moving a rectangle in a canvas using a DoubleAnimation, I'm not able to set the left position of the Rectangle via Canvas. I remember how wonderfully Natan Gross Israeli literature specialist, publicist and director, b.