
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करनाल में कश्यप समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है और उनकी सरकार कश्यप समाज के सम्मान को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे डिवेंचर होटल, करनाल में कश्यप समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। 12 मार्च के बाद भी बरकरार रहेगा सम्मान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “मैं आपको गारंटी देकर जा रहा हूं कि कश्यप समाज का सम्मान कभी कम नहीं होगा। यह मेरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी, रेनू बाला गुप्ता, जगमोहन आनंद और योगेंद्र राणा की भी गारंटी है।” उन्होंने कहा कि 12 मार्च के बाद भी कश्यप समाज का पूरा सम्मान बरकरार रहेगा और भाजपा सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने समाज के लोगों से भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता को समर्थन देने की अपील की। भाजपा को समर्थन देने की अपील मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कश्यप समाज ने 2024 के उपचुनाव में भाजपा का साथ दिया था, और अब इस चुनाव में भी उन्हें पूरी ताकत से समर्थन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “मुझे सब कुछ याद है—कितनी संख्या में आपने भाजपा को आशीर्वाद दिया था। कश्यप समाज ने जो सम्मान हमें दिया है, उसे कभी कम नहीं होने देंगे।” ट्रिपल इंजन सरकार से विकास को मिलेगी रफ्तार मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार तीन गुना गति से काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा, “अगर करनाल से रेनू बाला गुप्ता को जिताया जाता है, तो ट्रिपल इंजन की सरकार करनाल में तीन गुना तेजी से विकास कार्य करेगी।” उन्होंने कश्यप समाज से अपील की कि वे भाजपा का समर्थन करें और अपनी बेटी और बहन के रूप में रेनू बाला गुप्ता को आशीर्वाद दें।