
मोदी सरकार के 11 साल होने के उपलक्ष्य में दिल्ली स्थित बीजेपी ऑफिस में सोमवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया. सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि केंद्र के 11 साल और दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. डबल इंजन की सरकार दिल्ली के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार पहले भी कर रही थी, लेकिन पिछली सरकार उन कामों को होने नहीं देती थी और क्रेडिट भी नहीं देती थी
मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने 1 लाख 25 हजार करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर रोज रोडवेज के माध्यम से हमें दिया. आयुष्मान योजना भी पहले दिल्ली में लागू नहीं थी. बीजेपी सरकार बनने के बाद दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए. दिल्ली के हर प्रोजेक्ट में केंद्र कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता रहा है
केंद्र के 11 साल और दिल्ली के 100 दिन मिलकर एक और एक 11 जैसा महसूस होता है. सीएम ने कहा कि दिल्ली के विकास की रफ्तार की यह शुरुआत है. आने वाले दिनों में और अच्छे प्रोजेक्ट पर काम होगा. जितने भी टारगेट हमने तय किए हैं, चाहे वह वायु प्रदूषण का हो या यमुना प्रदूषण या कूड़े के पहाड़ को खत्म करना हो, उन पर हम जल्द और बेहतर काम करेंगे
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा, रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल ने 100 दिन में जो काम किया है, उसके लिए बधाई. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मेहनत से दिल्ली में एक सीरियस सरकार बनी है. इसके लिए उन्हें भी बधाई. हरदीप पुरी ने कहा, उन्होंने दिल्ली को तब से जानते हैं, जब दिल्ली की जनसंख्या 11 से 12 लाख हुआ करती थी. फिर शरणार्थी यहां आए और आबादी बढ़ते-बढ़ते 2 करोड़ से अधिक हो गई है. अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है यह विकास के काम को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में जो किया और आने वाले वर्षों में जो करेंगे जिस हिसाब से हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था दो से चार ट्रिलियन की हुई है. किसने सोचा था जिस ग्रीन हाइड्रोजन को फ्यूल ऑफ फ्यूचर माना जाता था, अब देश में उससे बसें भी चलेंगी
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले केंद्रीय मंत्री
हरदीप पुरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. पहले उनकी तरफ से आतंकवादी हमले होते थे, हम नाराज होते थे लेकिन कुछ करते नहीं थे. पार्लियामेंट पर भी अटैक हुआ तो हमने कुछ नहीं किया, लेकिन बालाकोट में पहली बार हमने जवाब दिया और इस बार 100 किलोमीटर से ज्यादा अंदर तक जाकर हमने उन्हें जवाब दिया, उनके एयरबेस को नष्ट किया अब भारत का नया संदेश बहुत साफ है. आतंकवाद नहीं सहेंगे