
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरहदी सबूों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया। इससे बेचैन पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरहदी राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है।
मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चंडीगढ़ यूटी के मिशन हेल्थ डायरेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए AAMs एवं UAAMs में तैनात सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी 24 घंटे और 7 दिन आपातकालीन ड्यूटी के लिए तैयार रहें। यदि उन्हें कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करना होगा। उन्हें 24 घंटे उपलब्ध रहना होगा और तुरंत कॉल का जवाब देना होगा, अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है और अगले आदेश तक जारी रहेगा।
छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद है।अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे।
Laura Bennett was the second eliminated for her collection of cocktail dresses and evening wear, though the judges praised her for how expensive her items looked. Use it when installing Windows to avoid a disk full bug. One is Master Cool Jel, its apparently good for summers as it doesn't absorb much heat. The band consisted of three brothers Charlie, Ronnie, and Robert Wilson and it was named after streets Greenwood, Archer, and Pine in the historic Greenwood neighborhood in the brothers' hometown of Tulsa, Oklahoma.


