एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

एनटीपीसी परिजनों की एक के बाद एक तीन यूनिटों के बंद हो जाने से अफसरों में हड़कंप मच गया। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब सहित नौ राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है।

एनटीपीसी परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। यूनिट संख्या तीन में सूट ब्लोअर कपलिंग टूट गई। चार नंबर इकाई के बॉयलर में रिसाव होने से उसे बंद कर दिया गया। वहीं पांचवीं यूनिट में भी तकनीकी खराबी आने से उसे बंद कर दिया गया है। एक साथ तीन यूनिटें बंद होने से अधिकारियों में खलबली मच हुई है। हालांकि जिम्मेदार यूनिटों को शुरू कराने के प्रयास में लगे हुए हैं।

एनटीपीसी परियोजना में छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें पांच यूनिटों से 210 – 210 व छठवीं से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। बताते हैं कि कि शनिवार की रात यूनिट नंबर चार के बॉयलर में रिसाव होने लगा जिसके कारण उसे बंद कर दिया गया। इसी दौरान पहले से बंद तीन नंबर यूनिट को शुरू किया गया लेकिन शुरुआत में ही सूट ब्लोअर कपलिंग टूट गई जिसके कारण उसे बंद करना पड़ा।

इंजीनियरों की टीम ने दोनों यूनिटों की मरम्मत शुरू की। इसी बीच पांचवीं यूनिट में भी खराबी आ गई और उसे भी बंद करना पड़ा। एक साथ तीन यूनिटों के बंद होने से परियोजना में बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है।

सूत्रों की मानें तो इस समय परियोजना की यूनिट एक दो व छह नंबर यूनिट से लगभग 920 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि तीन व पांच नंबर यूनिट ग्रिड में अर्थिंग की समस्या के कारण बंद किया गया है। चौथी यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है। बंद दोनों यूनिटें भी जल्द शुरू की जाएंगी।

एनटीपीसी से यह राज्य खरीदते हैं बिजली
ऊंचाहर विद्युत परियोजना से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश को बिजली आपूर्ति की जा रही है। तीन यूनिटों के अचानक बंद होने से उत्पादन घट गया है। जानकारों का कहना है कि उत्पादन कम होने से सभी राज्यों पर बिजली का संकट बढे़गा। हालांकि परियोजना प्रशासन का कहना है कि एक यूनिट को शुरू करा लिया गया है। 

Enemy sanctuaries had always bothered the military, but they were especially worried about the import of munitions through the Cambodian port of Sihanoukville. It does nothing and finally a younger man at the call center decides to ping the gateway that my internet goes to. Thanks Katie - right now, my entire backyard slopes are alive with the beautiful stuff - I adore it - and it seems to be Griffin proof thus far!

Related Articles

Back to top button