उत्तर भार में न्यू ईयर के जश्न में कोहरा बनेगा विलेन! साल के आखिरी दिन यूपी में पारा 3 डिग्री, भीषण ठंड से कांप रहा दिल्ली-NCR

पंजाब,यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दो दिनों तक भारी बारिश,  कोहरे

दिल्ली में मौसम ने करवट लेते हुए ठंड का असर बढ़ा दिया है. बारिश के थमने के बाद घने कोहरे और शीतलहर के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है. बीते तीन दिनों तक बारिश और शीतलहर का सिलसिला जारी रहा. अब बारिश थमने के बावजूद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, और झारखंड जैसे राज्यों में ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. राजस्थान में तापमान में भारी गिरावट देखी गई. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और चूरू जैसे शहरों में घना कोहरा छाया रहा. सिरोही का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि जयपुर में ये 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यूपी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है जबकि बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. ठंड और कोहरे ने यहां के लोगों के जीवन को कठिन बना दिया है. झारखंड में भी ठंड का प्रकोप गंभीर बना हुआ है. बारिश और तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठिठुरन वाली सर्दी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने और शीतलहर जारी रहने की संभावना है. तापमान में और गिरावट की आशंका है जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button