उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: 100 निकायों में आज आएंगे नतीजे, शुरू हुई काउंटिंग, ऐसे देखें रिजल्ट

इस बार निकाय चुनावों की खास बात यह है कि मतगणना के दौरान हर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इससे जनता को ताजा अपडेट घर बैठे ही मिलेंगे. साथ ही, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव परिणाम शनिवार को साफ हो जाएंगे. प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. पहली बार विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह निकाय चुनावों के परिणाम भी घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. मतगणना की पल-पल की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर उपलब्ध कराई जाएगी. इन निकाय चुनावों में नगर निगमों के मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों पर निर्णय होगा. 

यहां रिजल्ट आने में लगेगा ज्यादा समय
इसके साथ ही नगर निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर भी मतगणना जारी है. चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट, पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा और रानीखेत के परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है. वहीं, नगर निगमों जैसे देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार के परिणाम आने में अधिक समय लग सकता है

नगर निगमों में मतगणना का कार्य काफी बड़ा है. उदाहरण के तौर पर, देहरादून नगर निगम में कुल 4,31,611 मतों की गिनती होनी है, हल्द्वानी में 1,58,394 मत और हरिद्वार में 1,31,801 मतों की गिनती की जाएगी. इन क्षेत्रों में मतगणना में अधिक समय लगने के साथ ही नजदीकी मुकाबलों के कारण विवाद या पुनर्गणना की संभावना भी है.

Working your butterfly tattoo into other tatts that you have can pay divedends. Initially the time between flocks was as much as six weeks but now routinely lasts from 2 to 4 weeks. These articles present the evaluation of these languages based on their teaching experiences. Centre for Cities identified Cambridge as the UK's most unequal city in and. Biopsy allows physicians to obtain diagnostic information not only on fibrosis, but also on many other liver-injuring processes, such as inflammation, necrosis, steatosis and hepatic deposits of iron or copper.

Related Articles

Back to top button