इजरायल ने बनाया था ईरान की तबाही का प्लान! भेजे थे मोसाद के एजेंट, पकड़े गए तो हुई फांसी

ईरान ने एक इजरायली जासूस को फांसी दे दी है. आरोप है कि वह मोसाद के लिए काम करता था. ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इजरायल ने उसके कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद ईरान ने भी ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जवाबी कार्रवाई की. इस बीच एक अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने इजरायल के एक जासूस को फांसी दे दी है. दावा किया गया है कि वह मोसाद के लिए काम करता था. उसके आरोप साबित होने के बाद फांसी की सजा सुनाई गई.

ईरान ने इजरायल के लिए काम करने वाले इस्माइल फिकरी को फांसी दे दी है. दावा किया गया है कि ईरान ने फशाफौयेह में मोसाद के दो एजेंटों की पहचान की है. इनके पास से बम बनाने का सामान और 200 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ है. 23 ड्रोन, लॉन्चर और कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी मिले हैं. इजरायल ने ईरान में तबाही का प्लान बनाया था, लेकिन जासूसों के गिरफ्तार होने से यह प्लान फेल हो गया.

इजरायल को ईरान ने दिया जवाब

ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब दिया था. उसने ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है. इन मिसाइलों से तेल अवीव, बैट याम और उत्तरी शहर तमरा पर हमला किया गया, जिससे भारी तबाही हुई. अकेले बैट याम में, लगभग 20 लोगों की तलाश जारी है, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया.

ईरान के हमले में इजरायल में कई लोगों की मौत

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि होम फ्रंट कमांड के सर्च एंड रेस्क्यू ब्रिगेड के सैनिक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित स्थलों में बचाव अभियानों में जुटे हुए हैं. ‘आईडीएफ’ के अनुसार, एक हमले वाली जगह पर चार लोग मारे गए, जबकि अलग-अलग हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इन हमलों में कुल मिलाकर, मरने वालों की संख्या कम से कम दस तक पहुंच गई है, जबकि घायलों की संख्या 200 से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button