आज हरियाणा के लिए काफी अहम दिन है क्यूंकि खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज युवाओं से सीधे तौर पर बातचीत करेंगे और प्री बजट को लेकर उनके विचारों को सुनेंगे। जी हाँ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 11 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद भगवद गीता सदन पहूँचेंगे। वहां पहुंचकर वो प्री बजट पर युवाओं से चर्चा करेंगे। केवल इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आज एक अहम कार्येक्रम का हिस्सा भी बनेंगे।
CM दो कार्येक्रमों में होंगे शामिल
केवल इतना ही नहीं सीएम सैनी 13 जनवरी यानी आज कुरुक्षेत्र और लाडवा के अलग-अलग 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहले सीएम सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा पीढ़ी के साथ प्री बजट पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे लाडवा की अनाज मंडी में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीँ इस कार्येक्रम में काफी जोरो शोरो से CM के स्वागत के लिए तैयारी चल रही है।
युवा पीढ़ी भी देगी अपना सुझाव
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सैनी का यह पहला बजट होगा और इस बार प्रदेश सरकार ने आमजन को बजट पर सुझाव देने का अवसर दिया है। वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने विचार और सुझाव साझा कर सकता है, जो बजट में शामिल किए जाएंगे। इससे बजट को सर्वहितकारी बनाने की दिशा में एक नई पहल मानी जा रही है।