CM Vishnudeo Sai Janjgir-Champa and Mahasamund visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 जनवरी को जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे।
CM Vishnudeo Sai Janjgir-Champa and Mahasamund visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 जनवरी को जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर पुलिस ग्राउंड मैदान से पूर्वान्ह 11.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा भांठा, जांजगीर पहुंचेंगे और खोखरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स तथा कचहरी चौक में हसदेव क्रेटर्स हब का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद कार से 12.55 बजे हाई स्कूल ग्राउंड जांजगीर आएंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड खोखराभांठा, जांजगीर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.15 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा पहुंचेंगे। वहां कार से वहां से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण महासमुंद आएंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। शाम 4.50 बजे रायपुर लौट जायेंगे।